जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समाराेह 1 मार्च काे आयाेजित हाेगा। इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण में है। मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन बताैर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हाेंगे।
इस दीक्षांत समाराेह में (सत्र 2021 -2023 ) स्नातकोत्तर मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, बीएड एवं बीपीएड में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओंं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
जबकि करीब 1 हजार छात्राओं काे डिग्री प्रदान की जाएगी। कुलपति अंजिला गुप्ता ने इस आयोजन की सफलता काे लेकर विभिन्न कमिटियों का गठन करते हुए उन्हें अलग अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं। समाराेह वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा स्थित कैंपस में आयाेजित हाेगा।
Women’s University Convocation : 28 काे मिलेगा गाेल्ड मेडल, पंडाल बनाने की प्रक्रिया शुरू:
विवि से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समाराेह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। इसमें करीब 1 हजार छात्राओं काे डिग्री व 28 छात्राओं काे गाेल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। विवि ने समाराेह के लिए भव्य पंडाल बनाने का निर्णय लिया है।
जिस पर 15 लाख से अधिक की राशि खर्च हाेगी। इसमें दाे हजार से अधिक लाेगाें के बैठने की क्षमता हाेगा। इस पंडाल काे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। विवि ने गाेल्डमेडल पाने वाली छात्राओं की सूची पहले ही जारी कर दी है।
सफेद सलवार सूट और लाल दुप्पटे में नजर आएंगी छात्राएं:
विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समाराेह के लिए ड्रेस काेड भी तय कर दिया है। इसके तहत छात्राएं सफेद सलवार सूट और लाल दुप्पटा में कार्यक्रम में नजर आएंगी।
विवि की ओर से कहा गया है कि इस समाराेह से संबंधित अधिक जानकारी छात्राएं यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग से संपर्क कर प्राप्त कर सकती हैं।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर इससे सम्बंधित जानकारियां उपलब्ध रहेंगी ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ऐसे में छात्राएं विवि की वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं।
READ ALSO : XLRI Placement : एक्सएलआरआइ में 100 फीसदी प्लेसमेंट, डॉमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख के पैकेज पर हुए लॉक