Home » Women’s University: दीक्षांत समाराेह पर खर्च हाेंगे 15 लाख रुपए, टाॅपर 28 छात्राओं काे मिलेगा 55 ग्राम के चांदी का मेडल

Women’s University: दीक्षांत समाराेह पर खर्च हाेंगे 15 लाख रुपए, टाॅपर 28 छात्राओं काे मिलेगा 55 ग्राम के चांदी का मेडल

by The Photon News Desk
Women's University Convocation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर /Women’s University Convocation : वीमेंस यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह 2 मार्च को सिदगाेड़ा स्थित विवि परिसर में आयाेजित हाेगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राजयपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन शामिल हाेंगे। समाराेह की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने दी। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा स्थित कैंपस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

उन्हाेंने बताया कि इसमें 2021-2023 की स्नातकोत्तर एवं बीएड, एमएड व बीपीएड पास आउट 1014 छात्राओं काे डिग्री प्रदान किया जाना हैं। लेकिन समाराेह के लिए सिर्फ 702 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं कुल 28 छात्राओं काे गाेल्ड मेडल दिया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा, कुल सचिव प्रो राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ राम सुब्रह्मण्यम आदि उपस्थित थे।

Women’s University Convocation : छात्राओं के लिए सुबह 9 से कैंपस में इंट्री

दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। समारोह में शामिल होने वाली छात्राएं सुबह 9 से 10 बजे तक कैंपस में प्रवेश कर सकेंगी। पंडाल में विषय वार छात्राओं के बैठने की व्यवस्था होगी। इस पर करीब 15 लाख रुपए खर्च हाेंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल जी तैयार करवा लिया गया है। बताया गया कि गोल्ड मेडल 55 ग्राम चांदी, जो गोल्ड प्लेटेड है।

Women's University Convocation

छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड:

दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली छात्राएं गाउन और हैट नहीं पहनेंगी। उनके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से ड्रेस कोड तय किया गया है। लाल दुपट्टे के साथ सफेद सलवार कुर्ता या सफेद साड़ी लाल बॉर्डर या क्रीम कलर की साड़ी रेड बॉर्डर निर्धारित किया गया है। शिक्षकों के लिए क्रीम साड़ी लाल बॉर्डर एवं सफेद शर्ट के साथ क्रीम कलर की पैंट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ड्रेस का वितरण विवि के बिष्टुपुर स्थित कैपस से किया जा रहा है।

इन 28 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल:

बांग्ला-ब्यूटी चक्रवर्ती, अर्थशास्त्र-सिमरन साह, अंग्रेजी-श्रेया गुहा, भूगोल-सुरभि जे मिंज, हिंदी-तहसीन परवीन, इतिहास-किरण दीप कौर, गृह विज्ञान-सुनीता मुंडरी, संगीत-अपूर्व श्रीवास्तव, ओड़िया-नर्मदा कुमारी महापात्र, दर्शनशास्त्र-उर्मिला माडी, राजनीति शास्त्र-अनुप्रिया, मनोविज्ञान-नेहा शर्मा, संस्कृत-मनीषा महतो, उर्दू-सगुफ्ता तरन्नुम, वनस्पति शास्त्र-स्वाति कुमारी, रसायन शास्त्र-महुआ दास, गणित-मनीष शुक्ला, भौतिक-खुशबू कुमारी, जंतु विज्ञान-निशा मांझी, वाणिज्य-श्वेता कुमारी पटेल, बायोटेक्नोलॉजी-जरा हयात अंसारी, एमबीए-शालिनी कुमारी, एमसीए-मेघनाथ पत्तने, लाइब्रेरी साइंस-पामेला दत्ता, एमएड-रितिका सिंह, श्रेया चटर्जी, बीएड-रक्षा सिंह, बीपीएड-प्रीति कुमारी।

एक बस खरीदेगा विव, 500 बेड वाले हॉस्टल काे जल्द किया जाएगा एक्टिव

विवि की कुलपति डॉ गुप्ता ने बताया कि छात्राओं व स्टाफ को ले जाने ले जाने के लिए विश्वविद्यालय जल्द ही एक बस की खरीदारी करेगा। इसके लिए सिंडिकेट और फाइनेंस कमेटी से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। उन्हाेंने बताया कि पुराने विवि परिसर में नए विवि परिसर तक के लिए यातायात का सही व्यवस्था नहीं है।

इसी काे देखते हुए बस खरीद की जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में 500 बेड वाले हॉस्टल काे भी जल्द एक्टिव किया जाएगा। इस पर 10 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे। राशि की स्वीकृति मिल चुकी है।

READ ALSO : Kolhan University: जेनेरिक पेपर की परीक्षा आयाेजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, छात्राें ने कहा केयू हमारे भविष्य के साथ खेल रहा

Related Articles