Home » जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम स्थगित: राज्यपाल करने वाले थे नए परिसर का उद्घाटन

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम स्थगित: राज्यपाल करने वाले थे नए परिसर का उद्घाटन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिर्सिटी जमशेदपुर के सिदगाेड़ा स्थित नए परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। विवि की ओर से मंगलवार काे इसकी सूचना जारी की गयी है। इसमें अपरिहार्य कारणाें का हवाला देते हुए कार्यक्रम काे स्थगित हाेने की बात कही गयी है। जबकि विवि ने एक दिन पहले जाे जानकारी दी थी उसके तहत राज्यपाल सह कुलाधिपति से इस परिसर का उद्घाटन कराने की तैयारी थी। विवि का दावा था कि इसमें सीएम हेमंत साेरेन भी शामिल हाेंगे। यही नहीं इसके लिए अलग अलग कमेटी का गठन कर कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता की ओर से तैयारी शुरू करा दी गयी थी। उद्घाटन के साथ ही कक्षाओं के संचालन का दावा किया गया था। अब सब धरा का धरा रह गया है। विदित हाे कि इस परिसर काे बनकर तैयार हुए दाे साल हाे गया। लेकिन अभी तक इसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी शिफ्ट नहीं हाे सका है। ऐसा माना जा रहा था कि 11 अक्टूबर से शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी। अब इस पर विराम लग गया है। ऐसे में देखना हाेगा की विवि का नया कैंपस कब शुरू होता है।

पहले ही हाे चुका है विवि का उद्घाटन:

मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूर काे विवि के नए परिसर के उद्घाटन कार्य काे स्थगित करने की मुख्य वजह भले ही विवि की ओर से नहीं बतायी जा रहा हाे, लेकिन जाे जानकारी निकलकर सामने आयी है उसके तहत इस परिसर का पहले ही उद्घाटन हाे चुका है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सीएम हेमंत साेरेन ने एक साथ राज्य के कई भवन व याेजनाओं का उद्घाटन किया था। उसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का भवन भी शामिल था। उद्घाटन से संबंधित बाेर्ड भी परिसर के पास लगा है। इसकी जानकारी जैसे ही राजभवन काे हुई उन्हाेंने राज्यपाल के कार्यक्रम काे स्थगित कर दिया। जिसके बाद विवि ने इस पूरे उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करने की घाेषणा की।

सीधे कक्षाएं हाेंगी शुरू:

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब विवि के नए परिसर के उद्घाटन की जगह सीधे कक्षाएं शुरू हाेंगी। हालांकि यह कब से हाेगा, अभी इस संबंध में काेई जानकारी विवि की ओर से नहीं दी गयी है। लेकिन कहा जा रहा है कि अगले एक से दाे सप्ताह के अंदर इस पर फैसला लिया जा सकता है। जिस दिन कक्षाएं शुरू हाेंगी,उस दिन सामान्य कार्यक्रम आयाेजित किया जाएगा।

READ ALSO : एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला, 4 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल, 900 का हुआ चयन

Related Articles