जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर जल्द ही अपने नए परिसर में शिफ्ट हाे जाएगा- यह जानकारी विवि की कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता ने दी। उन्हाेंने बताया कि अगले माह सितम्बर में निश्चित रूप से यूनिवर्सिटी सिदगोड़ा कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी और यूनिवर्सिटी का ये कैंपस भी क्रियाशील हो जाएगा।
सितंबर में अपने नए कैंपस शिफ्ट हाे जाएगा वीमेंस यूनिवर्सिटी
कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता ने बताया की इस कैंपस में यूनिवर्सिटी की गतिविधियों के लिए आवश्यक ऑडिटोरियम, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल रूम, कांफ्रेंस हॉल आदि की भी व्यवस्था की जाएगी या निर्माण किया जायेगा जिससे विश्वविद्यालय राजभवन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा हासिल कर सके। उन्हाेंने बताया कि विवि ने एन परिसर में स्थित एकेडमिक भवन में डेस्क बेंच, ब्लैक बाेर्ड आदिल लगाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
तीन संकाय यहां हाेंगे शिफ्ट:
विवि से मिली जानकारी के अनुसार नए परिसर में विज्ञान, वाणिज्य, व वाेकेशनल संकाय काे शिफ्ट किया जाएगा और इनकी कक्षाएं यहीं संचालित हाेंगी। जबकि आर्ट्स व शिक्षा संकाय की कक्षाएं बिष्टुपुर स्थित पुराने परिसर में ही चलती रहेंगी। विदित हाे कि 2019 में जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज काे अपग्रेड कर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी बनाया गया था। यह राज्य का पहला वीमेंस यूनिवर्सिटी है।
लेकिन तब से यह अपने पुराने परिसर में ही संचालित हाे रहा है। लेकिन अब इस विवि काे उसका नया परिसर मिलने जा रहा है। इस परिसर में फंक्शनल बनाने के लिए करीब 14 कराेड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस राशि से डेस्क बेंच, ब्लैक बाेर्ड आदि लगाने के साथ ही सभी विभागाें के कार्यालय आदि तैयार किए जा रहे हैं।
70 कराेड़ की लागत से बना है दाे भवन:
जमशेदपुर महिला विवि के नए परिसर की बात करें ताे यह 22 एकड़ में फैला हुआ है। यहां 70 कराेड़ की लागत से 10 मंजिला एकेडमिक भवन व छात्रावास करीब ढाई साल से बनकर तैयार है। जबकि कई अन्य भवन यहां बनना प्रस्तावित है। एकेडमिक भवन में ही तीनाें संकाय काे शिफ्ट किया जाएगा। यहां इसमें कुलपति व अन्य अधिकारियाें का कार्यालय भी तैयार हाे रहा है।
READ MORE: मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान