Home » डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा, सिर्फ 83.80 मीटर ही फेंक सके भाला

डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा, सिर्फ 83.80 मीटर ही फेंक सके भाला

by Rakesh Pandey
डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन जैवलिन थ्रोअर (भाला भेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग फाइनल्स में अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे। उन्हें इस लीग में दूसरा स्थान मिला। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर का थ्रो किया था। इस फाइनल में नीरज का यह बेस्ट स्कोर रहा।

डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग के फाइनल में चूके वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा

83.80 मीटर से आगे नीरज नहीं बढ़ पाए। इस तरह उन्हें अपनी डायमंड लीग ट्रॉपी गंवानी पड़ी और चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने अपने आखिरी प्रयास में 84.27 दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके अलावा फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर 83.74 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर रहे।

फीके नजर आए नीरज:

डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा पूरी लय में नहीं नजर आए। दो अटेंप्ट में उनका स्कोर खाली रहा। बाकी के चार प्रयास में सिर्फ दूसरे में वह 83.80 मीटर की दूरी हासिल कर पाए। वहीं जाकुब वादलेच ने अपने पहले ही प्रयास में 84.1 मीटर की दूरी हासिल कर बढ़त बना ली। इसके बाद वह अपने छठे प्रयास में 84.27 मीटर की दूरी हासिल पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

अपना खिलातब बचा सकते थे नीरज:

नीरज चोपड़ा के पास अपने डायमंड लीग के खिताब का बचाव करने का मौका था। अगर ऐसा होता तो नीरज यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे जैवलिन थ्रोअर बन जाते। डायमंड में सिर्फ चेक रिपब्लिक के विटेजस्लाव वेस्ली (2012 और 2013) और जाकुब वादलेच (2016 और 2017) ही ऐसा कर पाए हैं। नीरज पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में डायमंड लीग का फाइनल जीतने में कामयाब रहे थे।

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में दमदार प्रदर्शन रहा था। नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर की दूरी हासिल की थी। इसके अलावा लुसान डायमंड लीग में उन्होंने 87.66 मीटर का थ्रो किया था। वहीं ज्यूरिख में डायमंड लीग में 85.71 मीटर का का थ्रो कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि यूजीन डायमंड लीग के फाइनल में उनका स्कोर 83.80 मीटर का रहा।

फाइनल में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट स्कोर

1. जाकुब वादलेच (चेक गणराज्य)- 84.24 मीटर

2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर

3.ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.74 मीटर

READ ALSO : एशिया कप – भारत ने 12 साल बाद बांग्लादेश से खायी पटखनी , अब फाइनल में कौन पड़ेगा भारी ?

Related Articles