स्पोर्ट्स डेस्कः दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु जल्द ही सात फेरे लेने वाली है। इस बार सिंधु अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। खबर है कि सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगी। सिंधु के पिता पी वी रमना ने यह खबर मीडिया से साझा की।
कहां होगी शादी की रस्में
सिंधु इस महीने की 22 तारीख को अपनी शादी की तैयारी कर रही है। 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी होगी। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्त सांई सीनियर आईटी प्रोफेशनल है। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते है। सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ और अब शादी है, क्यों कि जनवरी से सिंधु का कार्यक्रम व्यस्त होने वाला है।
सिंधु ने जीते कई पदक
अपने पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखने वाली सिंधु की शादी की खबर को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड है। सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक और 2020 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी पदक जीते है- 2019 में गोल्ड, 2017-2018 में दो रजत पदक, 2014-2014 में दो कांस्य पदक।
कौन है सिंधु के होने वाले पति
सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता सांई आईपीएल टीम के साथ भी काम कर चुके है। वे पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। सांई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद बेंगलुरू से मास्टर डिग्री हासिल की और जेएसडब्ल्यू से इंटर्नशिप की। साथ ही उन्होंने आईपीएल टीम को भी मैनेज किया है।
20 दिसंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 22 दिसंबर को विवाह और फिर 24 दिसंबर को रिसेप्शन का प्रोग्राम है।