जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया। अवसर पर “नाटक का चिकित्सा उद्देश्य” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. रवि कांत मिश्र ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व विभागाध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने भी नाटक और उसके चिकित्सकीय प्रभावों पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
रवि कांत मिश्र ने नाटक की चिकित्सा प्रभावशीलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर करने में मदद करता है। उन्होंने आयोजन में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रचिका तिवारी ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. एसएन ठाकुर, डॉ. किरण दुबे, बृजेश कुमार, डॉ. शालिनी समेत सभी वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दो पूर्व छात्राएं पविता और मल्कम बैस्टिन ने भी अपने विचार साझा किए और अपने मेंटर व आयोजनकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण अनुभव बताते हुए कहा कि यह न केवल नाटक के कला पक्ष को समझने का अवसर था, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी एक प्रभावी उपचार बनकर उभरा।