जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जेट) परीक्षा का रिजल्ट (XAT Result) शनिवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में पूरे देश के करीब एक लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में जमशेदपुर के युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के करीब 40 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार 95 से अधिक परसेंटाइल वाले उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ से बीएम व एचआरएम के लिए कॉल आने की उम्मीद है। जैट की परीक्षा सात जनवरी को देश के कुल 79 शहरों में हुई थी। परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से लेकर 5.30 बजे तक हुई। परीक्षा में टॉप स्कोरर कुल 600 अभ्यर्थियों को एक्सएलआरआइ में दाखिला मिल सकेगा। लिखित परीक्षा के बाद जीडी-पीआइ होगी। जिसके बाद अंतिम रूप से चयन होने वाले उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के करीब 160 विभिन्न बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिल सकेगा।
XAT Result: जमशेदपुर के कई विद्यार्थियों ने भाई सफलता
जमशेदपुर के छात्रों ने XAT Result 2024 में एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है। अनुषा प्रियदर्शी, जिन्होंने 99.70%ile के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की, XAT 2024 की महिला टॉपर हैं। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शनों में से राहुल राय 99.61%ile, तान्या त्यागी 99.53%ile, सुवम पॉल 99.03%ile, शुभम अग्रवाल 98.60%ile और राहुल रंजन 98.25%ile। महिला छात्रों ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया है और साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं और अभूतपूर्व परिणाम दिए हैं।
READ ALSO:
Education Department : शिक्षा विभाग के कार्यालय में पदस्थापित 46 लिपिक व 35 आदेशपालकों का हुआ स्थानांतरण