Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित XLRI (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो अत्याधुनिक पाठ्यक्रम लॉन्च किए हैं। इसमें “पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबल लीडरशिप (PPSL)” और “पब्लिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (PHRM)” शामिल है। इन पाठ्यक्रमों को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सहयोग से विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। उद्देश्य है सिविल सेवा, कॉर्पोरेट, एनजीओ और विकास क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को नीतिगत सोच और नेतृत्व कौशल से लैस करना है।
हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे कोर्स, दो बार XLRI कैंपस में रहकर होगी कक्षाएं
इन कार्यक्रमों की सबसे खास बात है कि ये हाइब्रिड मॉडल में संचालित होंगे। इनमें से एक है ऑनलाइन सप्ताहांत कक्षाएं तथा दूसरा कोर्स अवधि में दो बार एक्सएलआरआई परिसर में रेजिडेंसी कार्यक्रम।
PPSL कार्यक्रम में 6 मॉड्यूल होंगे, प्रत्येक 30 घंटे के, जबकि PHRM कार्यक्रम में 3 मॉड्यूल होंगे, प्रत्येक 60 घंटे का। इस तरह दोनों पाठ्यक्रमों में कुल 180 घंटे की शैक्षणिक शिक्षा प्रदान की जाएगी।
अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मिलेगी गाइडेंस
संस्थान की ओर से बताया गया है कि इन पाठ्यक्रमों का संचालन एक्सएलआरआई के अनुभवी प्रोफेसरों और उद्योग विशेषज्ञों की संयुक्त शिक्षण टीम द्वारा किया जाएगा।
PHRM कार्यक्रम निदेशक प्रो. एमजी जोमन और PPSL कार्यक्रम निदेशक प्रो. कल्याण भास्कर को बनाया गया है। दोनों शिक्षकों ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान ऐसा नेतृत्व विकसित करना चाहता है जो प्रशासनिक दक्षता, नैतिक मूल्य और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण हो।
पाठ्यक्रम की मुख्य जानकारी
कोर्स की अवधि : एक वर्ष
ऑनलाइन क्लास की शुरुआत : 28 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जून 2025
कोर्स मोड : हाइब्रिड (ऑनलाइन + कैंपस रेजिडेंसी)
लाभार्थी वर्ग : सिविल सेवा, कॉर्पोरेट, एनजीओ, डेवपलमेंट प्रोफेशनल्स
डिग्री / प्रमाणपत्र : कोर्स पूरा करने पर औपचारिक रूप में दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा
यह है उद्देश्य
संस्थान की ओर से बताया गया है कि इन दोनों कोर्स का उद्देश्य सिर्फ प्रशासनिक दक्षता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नीति निर्माण और सुशासन में सहभागिता बढ़ाने तथा विकासशील भारत के लिए एक समावेशी और व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में अहम कदम है।