Jamshedpur News : देश के अग्रणी मैनेजमेंट संस्थान XLRI – Xavier School of Management ने अपने XLRI Online Learning (XOL) प्लेटफॉर्म के तहत PGDM Blended Program 2025-27 के नए सत्र की भव्य शुरुआत की। इस अवसर पर 135 वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स ने इस अकादमिक और नेतृत्व यात्रा की शपथ ली।
यह कार्यक्रम उन प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है जो लीडरशिप स्किल्स और एकेडमिक एक्सीलेंस का संतुलन साधते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से हुई, जिसका नेतृत्व डीन (प्रशासन एवं वित्त) डॉ. (फादर) डोनाल्ड डीसिल्वा ने किया।
इस मौके पर XLRI के डायरेक्टर डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एसजे ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक मार्टिन सेलिगमैन के “Learned Helplessness” सिद्धांत का उल्लेख किया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे असफलताओं से घबराएं नहीं, बल्कि उन्हें सीखने का अवसर समझें और डिसिप्लिन, एक्टिवनेस और इंटेग्रिटी के साथ आगे बढ़ें।
डॉ. संजय पात्रो (डीन एडमिनिस्ट्रेशन) ने XLRI की समृद्ध विरासत और इनोवेशन से भरपूर दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने छात्रों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि यह कोर्स उनके करियर को एक नया आयाम देगा।
मुख्य अतिथि के रूप में CRED के CHRO श्री हरीश राजगोपालन ने AI (Artificial Intelligence) के युग में थ्योरी और प्रैक्टिकल के संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लीडरशिप के चार प्रमुख गुण गिनाए — Decision-making ability, Goal-oriented mindset, Structured problem-solving और Trustworthy personality जो किसी भी प्रभावी नेतृत्व की बुनियाद हैं।
PGDM (Finance) निदेशक डॉ. एचके प्रधान ने प्रोग्राम की संरचना में Flexibility, Innovation और प्रैक्टिकल अप्रोच को रेखांकित करते हुए Self-Investment और Collaborative Learning पर ज़ोर दिया।
इस दौरान XOL के एसोसिएट डीन डॉ. गिरीधर रामचंद्रन ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि Collective Learning, Self-Discipline और पारिवारिक व प्रोफेशनल सहयोग इस कोर्स को सफल बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने नियोक्ताओं और परिवार के प्रति कृतज्ञता जताने का भी संदेश दिया।