Home » XLRI-Xavier School of Management : जिस भी क्षेत्र में रहें, उसमें एक्सीलेंस बनें, कामचलाऊ एटीट्यूड से विकास संभव नहीं : फिरदौस बांद्रेवाला

XLRI-Xavier School of Management : जिस भी क्षेत्र में रहें, उसमें एक्सीलेंस बनें, कामचलाऊ एटीट्यूड से विकास संभव नहीं : फिरदौस बांद्रेवाला

by Birendra Ojha
XLRI-Xavier School of Management
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • एक्सएलआरआई जमशेदपुर में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए 23वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

जमशेदपुर : भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शनिवार को वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग (वीआइएल ) और कॉरपोरेट प्रोग्राम्स के लिए 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। एक्सएलआरआई परिसर स्थित टाटा ऑडिटोरियम में हुए इस दीक्षांत समारोह में 314 वर्किंग प्रोफेशनलों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में द फर्म के संस्थापक चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर फिरदौस बांद्रेवाला उपस्थित थे। वे टाटा पावर के एमडी भी रह चुके हैं। इस समारोह में एक्सएलआरआई ने उत्तरदायी और भविष्य के लिए बेहतर बिजनेस लीडर तैयार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।


इस मौके पर फिरदौस बांद्रेवाला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर से उनका पुराना रिश्ता रहा है। कहा कि वे एक्सएलआरआई के छात्र रहने के साथ ही शिक्षक भी रह चुके हैं। अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने जीवन के 10 मूल मंत्र साझा किए, जिसमें उन्होंने कार्य और जीवन में संतुलन के साथ ही ज्ञान को असली पूंजी बताया। कहा कि कौशल और नेटवर्क पर ध्यान, समस्याओं को समग्र दृष्टिकोण से देखना, विशेषज्ञता विकसित करना, नवाचार, खुशी की तलाश और कभी हार न मानने की जिद हर किसी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इससे पूर्व एक्सएलआरआई जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर सेबेस्टियन जॉर्ज ने अपने संबोधन में समावेशी विकास की आवश्यकता पर बल दिया और स्नातकों से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए अपनी शिक्षा और क्षमताओं का सदुपयोग करने की अपील की. डीन एडमिन फादर डोनाल्ड ने बांद्रेवाला की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया और उनके कॉर्पोरेट व शैक्षणिक योगदान को उल्लेखनीय बताया। इस मौके पर वीआइएल और कॉरपोरेट प्रोग्राम्स के डीन डॉ. मनोज थॉमस समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

दीक्षांत समारोह में इन छह विभिन्न कार्यक्रमों से ग्रेजुएट हुए छात्र

  • पीजीसीबीएम बैच 42
  • पीजीसीएचआरएम बैच 34
  • पीजीसीएचआरएम (एक्सेंचर) बैच 8
  • पीजीसीजीएम बैच 2
  • ईडीएचआरएम बैच 18

* ईडीएबीएस बैच 1

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए इन्हें मिला स्वर्ण पदक

  • तान्या मल्होत्रा (ईडीएचआरएम)
  • वंशिका गुप्ता (पीजीसीएचआरएम – एक्सेंचर)
  • पूजा चटर्जी (पीजीसीजीएम – पीडब्ल्यूसी)
  • शशांक शेखर (पीजीसीबीएम)
  • प्राची पैन्यूली (पीजीसीएचआरएम)
  • विंध्याराजेन्द्रन (ईडीएबीएस)

Read Also- UP बोर्ड की नई मार्कशीट में सुरक्षा फीचर्स, अब न तो फटेगी, न ही गलेगी

Related Articles