गोरखपुर : मौसम विभाग की ओर से जनपद में 10 एवं 11 जनवरी को शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की ओर से जारी शीतलहर के उस ऑरेंज अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दीं है। इस दौरान कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 से दोपहर 03:00 बजे तक चलेंगी।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इससे पहले छह जवनरी को ठंड के प्रकोप को देखते हुए नौ जनवरी तक छुट्टी रखने के आदेश दिए थे। लेकिन, शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस आदेश से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी।

बच्चों को स्कूल आने के लिए न करें बाध्य: डीएम
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि छुट्टी के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विद्यालय खुला न रहे। यदि ऐसा कोई विद्यालय मिलता है उसपर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान बच्चों को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए। मौसम के आगामी हालात को देखते हुए विद्यालय खोलने पर फैसला प्रशासन की ओर से अब 11 को लिया जाएगा।
अभिभावकों ने जिलाधिकारी के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ठंड के इस मौसम में शीतलहर से अभी कोई राहत नहीं है। ऐसे में छुट्टियां बढ़ने से बच्चों को राहत होगी। हमें भी चिंता से छुटकारा मिला है।