Home » Yogi Adityanath : सीएम योगी ने महाकुंभ पर दुष्प्रचार करने वालों को किया करारा जवाब, बोले- 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Yogi Adityanath : सीएम योगी ने महाकुंभ पर दुष्प्रचार करने वालों को किया करारा जवाब, बोले- 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज के लिए प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की और विपक्ष द्वारा महाकुंभ को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया।

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग जीवनभर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते आए हैं, वे अब महाकुंभ पर दुष्प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक घटना है, जिसमें 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह संख्या भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी भी देश की आबादी से अधिक है।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक अस्थाई शहर जैसा आयोजन है, जहां पर सभी लोग जाति, धर्म और क्षेत्रीय भेदभाव के बिना एकजुट होते हैं। लेकिन कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने कभी अपनी सुख-सुविधाओं के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और अब वे दूसरों की खुशहाली में रोड़े अटका रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस तरह के नकारात्मक लोग हमेशा भारत और सनातन धर्म के विरोध में खड़े रहते हैं और किसी न किसी तरह से दुष्प्रचार फैलाने में लगे रहते हैं।

विकास कार्यों को लेकर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब भी कोई नई योजना शुरू होती है, तो कुछ लोग केवल खामियां निकालने की आदत डाल लेते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब पाइपलाइन बिछाई जाती है, तो सड़कें खुदाई के कारण खराब हो जाती हैं, लेकिन जब यह कार्य पूरा होता है तो लोगों को इससे सुविधाएं मिलती हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जब उनकी सरकार 4 करोड़ गरीबों को आवास दे रही है, तो विपक्षी दल कहते हैं कि अभी बहुत लोग बाकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 3 करोड़ आवास और स्वीकृत किए जा चुके हैं, और आने वाले समय में इन सभी लोगों को भी आवास मिलेंगे।

सीएम योगी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से 4 करोड़ गरीबों को घर मिल चुके हैं, 12 करोड़ शौचालय बने हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। यह सब योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच को साकार कर रही हैं।

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के नारे दिए, लेकिन वास्तविकता में गरीबी की स्थिति बदतर होती चली गई। वहीं, मोदी सरकार ने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीबों को सशक्त किया है और गरीबी उन्मूलन की दिशा में वास्तविक कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाकुंभ जैसी विशाल धार्मिक यात्रा और अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर कुछ लोगों का दुष्प्रचार बंद होना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को विकास के इन कार्यों का सही मायने में लाभ मिलना चाहिए।

Read also Mahakumbh accident : महाकुंभ स्नान के लिए जा रही तीन श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौत

Related Articles