Home » Xiaomi pad 6 की इन खूबियों को जानकर चौंक जायेंगे आप, बस इतनी है कीमत

Xiaomi pad 6 की इन खूबियों को जानकर चौंक जायेंगे आप, बस इतनी है कीमत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : Xiaomi pad 6 भारत में लॉन्च होते ही भारी डिमांड में आ गया है। बताया जा रहा है कि प्रोफेशनल के साथ-साथ युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण हैं कि बाजार से लेकर ई मार्केटिंग कंपनियों के बीच इसको लेकर एक से एक ऑफर दिये जा रहे हैं।

यह कंपनी का मिडरेंज लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी से लैस है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

फीचर्स से भरपूर टैब चाहने वालों को ध्यान में रखकर इसे मार्केट में पेश किया गया है। लेकिन अब कंपनी ने इसके साथ कई और एक्सेसरीज को जोड़ दिया है।

आइए आपको इसका डिटेल में बताते हैं

Xiaomi pad 6 की सेल 21 जून से शुरू हो गयी है। इसे अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी अब कई तरह की एक्सेसरीज भी दे रही है। फोनएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ आपको एक स्मार्टपेन, एक कीबोर्ड और बैक कवर भी दिया जा रहा है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये सब फ्री है या इसकी कोई कीमत होगी। तो आपको बता दें कि शाओमी पैड 6 के साथ बंडल होकर आने वाले स्मार्टपेन और कीबोर्ड के साथ इसकी कीमत 6 जीबी रैम वेरिएंट के लिए 34,997 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट के लिए तब इसका प्राइस 36,997 रुपये है। इसके साथ मिलने वाला श्याओमी स्मार्ट पेन सेकंड जेनरेशन का है।

जबकि कीबोर्ड में 64 की दी गयी हैं। लो लाइट में भी यह इस्तेमाल करने में आसान होगा, ऐसा कंपनी का दावा है। इसमें रिफ्लेक्टिव की दी गयी हैं, लेकिन बैकलाइट फीचर नहीं है।

बंडल ऑफर में स्मार्ट पेन के साथ कवर भी

स्मार्ट पेन और कीबोर्ड को एक तरह के बंडल ऑफर में एकसाथ रखा गया है। इसके बाद बंडल ऑफर में स्मार्ट पेन के साथ बैक कवर भी दिया जा रहा है। अगर इस बैंडल पैक को आप लेते हैं तो 31,497 रुपये की कीमत चुकानी होगी।

यह अधिकतम 33,497 तक निर्धारित की गयी है। अगर सिर्फ बैक कवर वाला ऑप्शन चुनते हैं तो यह टैबलेट फिर 25,498 रुपये में आप खरीद सकते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट 27,498 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Related Articles