रांचीः हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है। बरहेट सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले हेमंत सोरेन ने साइंस से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। 1994 में बिहार के पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने साइंस की डिग्री ली। झारखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 2.59 करोड़ रुपये से अधिक है।
बॉन्ड शेयर से लेकर पोस्ट ऑफिस तक में है निवेश
चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में 8.08 लाख रुपये का आयकर भरा था और वर्ष 2023-34 में 22.73 लाख का इनकम टैक्स भरा था। हेमंत सोरेन के पास 45 हजार कैश और उनके विभिन्न बैंक खातों में 74.24 लाख रुपये है। हेमंत सोरेन ने बॉण्ड और शेयरों में 5.24 लाख रुपये निवेश किया है। एनएसएस, पोस्ट ऑफिस और इंश्योरेंस में भी हेमंत ने 43.39 लाख का निवेश किया है।
इटैलियन चेन, डायमंड नेकलेस और…..
सोरेन कपल के बच्चों के खाते में भी 1.48-1.48 लाख जमा हैं। दोनों बच्चों के नाम पर पोस्ट ऑफिस में भी 70 लाख का एनएसएस जमा है। हेमंत सोरेन पर कुल 76लाख की देनदारी है और उनके पास केवल एक लग्जरी कार है। सीएम हेमंत सोरेन के पास 18.91 लाख के जेवरात हैं। हेमंत के पास इटैलियन चेन व 2 डायमंड नेकलेस भी है। इन सबके अलावा कई अन्य सामानों की भी लिस्ट शपथ पत्र में सौंपी गई है।
हेमंत सोरेन ने अपनी अचल संपत्ति का भी पूरा ब्योरा दिया। उनके पास 21.14 लाख की अटल संपत्ति है, जिस पर निर्माण कार्य में 10.70 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत की सैलरी
जून, 2024 में हुए संसोधन के बाद झारखंड में मुख्यमंत्री की सैलरी वेतन भत्ता व अन्य भतों को छोड़कर 80 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 1 लाख रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री का एरिया अलाउंस 80,000 से बढ़कर 95,000 रुपये प्रतिमाह और रिफ्रेशमेंट अलाउंस 60 हजार से बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया है। हेमंत सोरेन को नए देयमान के अनुसार वेतन लाभ मिलेगा।