Home » Jharkhand News : मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा, दो घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया

Jharkhand News : मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ा, दो घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया

by Rakesh Pandey
jharkhand tower news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पिपराटांड़ (पलामू): झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार को एक 22 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक द्वारा 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में हुआ, जहां युवक को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया।

युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ, पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास

थाना प्रभारी राज्यवर्धन के मुताबिक युवक पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। बुधवार रात को वह टांगी लेकर छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन परिजनों ने रोक लिया। गुरुवार सुबह, वह फिर टांगी लेकर निकला और गांव में स्थित बिजली के टावर पर चढ़ गया।

पिपराटांड़ थाना प्रभारी राज्यवर्धन ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और पहले भी आत्मघाती प्रयास कर चुका है। समय रहते ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया।”

मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीण ने चढ़कर की मदद

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पिपराटांड़ थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टावर पर चढ़े युवक को समझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान एक स्थानीय ग्रामीण भी टावर पर चढ़कर युवक को नीचे लाने में मददगार बना।

गनीमत: बिजली के टावर में नहीं थे हाईटेंशन तार

घटना के दौरान जिस हाईटेंशन टावर पर युवक चढ़ा, उसमें बिजली के तार नहीं लगे हुए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस तरह की घटना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Read ALSO- Jharkhand Weather Update : रांची में बारिश से राहत, लेकिन 10 मई से इन जिलों में चलेगी जबरदस्त लू

Related Articles