Home » जिरवाबाड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

जिरवाबाड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

by The Photon News Desk
firing-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : अपराधियों ने बुधवार की रात गोली मारकर साक्षरता चौक स्थित पुराना खादी भंडार के पास रहनेवाले 28 वर्षीय युवक राकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि युवक को गंभीर अवस्था में लेकर कुछ लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे लेकर आने वाले लोग भाग गए।

सूचना मिलने पर युवक के स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। उधर, सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने उसे गोली मारनेवाले का नाम भी पुलिस को बताया है। इस आधार पर पुलिस आरोपितों की धड़ पकड़ के लिए विभिन्न जगह पर छापेमारी कर रही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद सदर अस्पताल के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

READ ALSO: प्रिंसिपल के ट्रांसफर का कर रहे थे विरोध, पुलिस ने पीटा तो फूंक दी नए प्रिंसिपल की बाइक

Related Articles