कानपुर : बिधनू थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक 12वीं की छात्रा ने राम गंगा नहर में कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में करीब 10 दिन बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिवार को गिरफ्तार किया है।
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करता था ब्लैकमेल
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का है। पिता की बदनामी के डर से ही बेटी ने खुदकुशी का रास्ता चुना। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
21 अगस्त की है घटना:
जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को एक छात्रा ने नहर में कूदकर जान दी थी। बेटी की मौत के बाद पिता ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन की इसके बाद पिता के आरोपों के अनुसार जांच आगे बढ़ाई गई। पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी करीब एक साल पहले अपने ननिहाल गई थी। वहीं पर पड़ोसी और उसके नाना के घर की छत आपस में जुड़ी हुई है।
आरोपी: आए दिन करता थ ब्लैकमेल:
लड़की के पिता ने बताया कि जब उसकी बेटी नहा रही थी तो आरोपी शिवम ने उसका वीडियो बना लिया था। इसके बाद वह आए दिन बेटी के वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था और उसका यौन शोषण करता था। ऐसे में बेटी ने तंग आकर अपनी मां को पूरी कहानी बताई।
बीते 20 अगस्त को छात्रा की मां ने उसके पिता पूरे घटना की जानकारी दी। जब पिता को पता चला तो वह पड़ोसी के घर में गए और उन्हें उनके बेटे की हरकतों के बारे में बताया। लेकिन आरोपी के परिजनों ने उनकी ही बेटी को भला-बुरा कहकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
घटना के दिन रनिंग के लिए निकली थी:
पुलिस ने बताया कि लड़की पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में भी थी। इसी वजह से वह रोज सुबह रनिंग के लिए जाती थी। 21 अगस्त को भी वह रनिंग के लिए निकली थी और जाकर सीधे नहर में छलांग लगा दी। कुछ दूर खड़े ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में उसका शव नहर से निकाला गया।