Home » लाठी-डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या, पुलिस ने की छापेमारी 

लाठी-डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या, पुलिस ने की छापेमारी 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : दुर्गापूजा के महानवमी के दिन लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बरमसिया शक्तिनगर के 20 वर्षीय युवक मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई है। मामले की प्राथमिक उसके पिता योगेंद्र शर्मा के बयान पर धनबाद थाना में दर्ज की गई है।

 बताया जा रहा है कि मुन्ना शर्मा अपने दोस्त सूरज कुमार यादव के साथ बाइक से पूजा घूमने जा रहा था। पंपू तालाब के पास भिस्तीपाड़ा के राहुल यादव उर्फ दबंग, रोहित यादव, चुन्नी यादव सहित अन्य लोग बैठ कर शराब पी रहे थे।

 मुन्ना शर्मा ने गाड़ी का हॉर्न मार उन लोगों को रास्ते से हटने को कहा। इस पर भिस्ती पाड़ा के युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मुन्ना शर्मा और उसके साथी ने जब इसका विरोध किया, तो उनलोगों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया।

 हमले के बाद मुन्ना का दोस्त सूरज वहां से भागने में सफल हो गया, लेकिन मुन्ना को उन लोगों ने दबोच लिया और लाठी-डंडे व पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी।

 

तालाब के पास फेंक दिया था शव

 

सूरज यादव ने बताया कि घटनास्थल से भगाने के बाद वह बाकी लोगों को लेकर पंपू तालाब के पास पहुंचा। वहां जाने पर देखा कि कोई भी वहां नहीं है, तब उन लोगों ने मुन्ना का नाम ले लेकर आवाज दी, लेकिन कोई वहां नहीं मिला थोड़ी देर के बाद देखा कि मुन्ना का शव पंपू तालाब के पास फेंका हुआ है और उसकी बाइक तालाब में फेंकी हुई है। मुन्ना को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भिस्ती पाड़ा में पुलिस ने की छापेमारी

हत्या की घटना के बाद धनबाद थाना की पुलिस ने भिस्तीपाड़ा में छापेमारी भी की है। हालांकि, नामजद कोई भी आरोपित पकड़ नहीं गया है सभी फरार हो गए हैं पुलिस अन्य आरोपितों की भी तलाश में जुटी है। मामले में धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया की हत्या की घटना हुई है जल्द सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

READ ALSO : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना, युवक की मौत 

Related Articles