Home » Murder in Gaya : बहन की शादी में आया था युवक, खेत में मिली लाश, गला रेतकर हत्या की गई

Murder in Gaya : बहन की शादी में आया था युवक, खेत में मिली लाश, गला रेतकर हत्या की गई

by Rakesh Pandey
murdered in Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर गांव में बहन की शादी में शामिल होने आए एक युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 26 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर का शव गांव के ही एक खेत में मिला। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

शादी में शामिल होने आया था युवक : Singhpur Murder Case Gaya

घटना सिंहपुर गांव के सत्येंद्र ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार ठाकुर से जुड़ी है, जो दूसरे प्रदेश में नौकरी करता था। वह अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए गांव आया हुआ था। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। रविवार की रात करीब 9 बजे तक सोनू घर के आसपास ही देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह अचानक लापता हो गया।

अगली सुबह खेत से मिला युवक का शव : Gaya Murder News in Hindi

सोमवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों को सूचना मिली कि गांव के ही एक खेत में एक शव पड़ा हुआ है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान सोनू कुमार ठाकुर के रूप में हुई। युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शव के अन्य हिस्सों पर भी गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे घटना की नृशंसता स्पष्ट होती है।

पुलिस ने शुरू की जांच : Gaya Youth Murder Investigation

घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और स्क्वायड डॉग की सहायता से छानबीन शुरू की है। घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका : Gaya Crime News Hindi

प्राथमिक जांच के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई हो सकती है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं : Bihar Crime News Hindi

परिजनों के अनुसार, सोनू रविवार रात तक पूरी तरह सामान्य था और शादी की रस्मों में भाग ले रहा था। अचानक उसके गायब हो जाने की खबर से परिवार चिंतित था। अगली सुबह खेत से उसका शव मिलने की सूचना ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया।

पुलिस का बयान : Gaya Police Statement on Murder Case

इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। फॉरेंसिक और स्क्वायड डॉग की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Read Also- Bihar Crime News : जहानाबाद में दारोगा ने की आत्महत्या, बीमारी और आर्थिक तंगी बनी वजह

Related Articles