खूंटी : झारखंड के खूंटी जिला स्थित तोरपा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने शव को तोरपा-सिमडेगा मार्ग के किनारे ओरमेंजा गांव के पास से बरामद किया। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है, और पुलिस हत्यारों का सुराग ढूंढने में जुटी है।
शव पर धारदार हथियार के निशान, जांच जारी
शव की खोज उस समय हुई जब कुछ लोग सुबह की मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और उन्होंने सड़क किनारे शव पड़ा देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा और थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय शामिल थे। शव को कंबल से ढंका हुआ था और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे, जो यह संकेत देते हैं कि हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई थी। घटनास्थल पर यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या कहीं और की और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
युवक के पास गांजा और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं
पुलिस ने शव की जांच के दौरान युवक के पॉकेट से गांजा, खैनी और गांजा पीने वाला चिलम बरामद किया। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी न किसी मादक पदार्थ से जुड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की पहचान के लिए जांच जारी है।
क्या है आगे की कार्रवाई?
पुलिस अब शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है और हत्यारों की पहचान में लगी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को जल्द सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Read Also: Ranchi Station Road : अकार्ड होटल में चल रहा था Sex Racket , दो हिरासत में