Home » YouTube Down Today : भारत और अमेरिका समेत कई देशों में यूट्यूब डाउन, वीडियो स्ट्रीमिंग और अपलोडिंग में बड़ी परेशानी

YouTube Down Today : भारत और अमेरिका समेत कई देशों में यूट्यूब डाउन, वीडियो स्ट्रीमिंग और अपलोडिंग में बड़ी परेशानी

by Rakesh Pandey
youtube-update-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

YouTube Down : हैदराबाद : 6 जून 2025 को यूट्यूब उपयोगकर्ताओं के लिए परेशानी भरा रहा। भारत, अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में यूट्यूब (YouTube Down) पूरी तरह से ठप हो गया। उपयोगकर्ताओं को न केवल यूट्यूब की वेबसाइट और मोबाइल ऐप एक्सेस करने में समस्या आई, बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग, अपलोडिंग और होमपेज रेंडरिंग जैसी मूलभूत सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित रहीं।

YouTube Outage Timing and Regions : कब शुरू हुआ यूट्यूब आउटेज

प्रसिद्ध वेबसाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, यूट्यूब में यह आउटेज दोपहर 12:15 बजे (IST) शुरू हुआ और इसका प्रभाव रात 11:21 बजे तक सबसे ज्यादा देखा गया। इस दौरान दुनियाभर के हजारों यूज़र्स ने यूट्यूब के काम न करने की शिकायत की।

Countries Affected by YouTube Outage : कहां-कहां रहा सबसे ज्यादा असर

भारत : 700 से ज्यादा यूज़र्स ने यूट्यूब के वीडियो न चलने और होमपेज लोड न होने की शिकायत की।

अमेरिका : 5000 से अधिक यूज़र्स ने यूट्यूब की सेवाओं में रुकावट की रिपोर्ट दी।

अन्य प्रभावित देश: यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी आदि।

Affected YouTube Services : क्या-क्या सेवाएं प्रभावित रहीं

डाउनडिटेक्टर के डेटा के मुताबिक:

वीडियो स्ट्रीमिंग से जुड़ी 18% शिकायतें

वेबसाइट एक्सेस से जुड़ी 64% शिकायतें

मोबाइल ऐप से संबंधित 3% शिकायतें

वीडियो अपलोडिंग और सर्च ऑपरेशन भी ठप रहे

कई यूज़र्स को ब्लैक स्क्रीन, वीडियो न चलने, और होमपेज लोड न होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Stable Connection But No Access : इंटरनेट कनेक्शन के बावजूद समस्या

यूज़र्स ने यह भी बताया कि इंटरनेट कनेक्शन स्थिर और तेज़ होने के बावजूद यूट्यूब पर कोई वीडियो स्ट्रीम नहीं हो रहा था। इस कारण उपयोगकर्ताओं ने समस्या को अपने स्तर पर सुलझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

Read Also- Bihar: तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

Related Articles