Home » पटना के पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई, डॉक्टरों से विवाद के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी

पटना के पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई, डॉक्टरों से विवाद के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी

पटना के पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की डॉक्टरों से कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

by Neha Verma
यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना – बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

डॉक्टरों से विवाद के बाद बिगड़ा माहौल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर मनीष कश्यप का पीएमसीएच परिसर में मौजूद कुछ डॉक्टरों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

एक्शन में आई पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस तुरंत पीएमसीएच परिसर पहुंची और हालात को संभाला। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

अभी तक नहीं हुई शिकायत दर्ज

पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

वीडियो शूट को लेकर हुआ विवाद?

वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मनीष कश्यप संभवतः पीएमसीएच परिसर में वीडियो शूट कर रहे थे, जिसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में भी दहशत फैल गई।

अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद पीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन अब अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाने का दावा कर रही है। मनीष कश्यप की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles